views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के संगठन मंत्री नवाब खान एवं युवा नेता समीर गौरी ने बताया कि अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक, देश के अमर सपूत, परमवीर चक्र से अलंकृत शहीद वीर अब्दुल हमीद के बलिदान दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में बुधवार 10 सितम्बर को पुरानी सब्जी मण्डी हुसैनी चौक, लौहार मोहल्लद स्थित अल्पसंख्यक कार्यालय पर खिराज ए-अकीदत पेश की गई।
इम्तियाज हुसैन लौहार ने बताया कि 1 जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश के गाजीपूर जिले के धामूपुर गांव में हुआ था। 1965 के भारत-पाक युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ंने अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मनों का दृढ़ता से मुकाबला किया। दुश्मन के कई टैंकों को ध्वस्त किया और अपने प्राणों की आहूति देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस ने दुश्मन के टैंकों के साथ साथ उनकी पूरी रणनीति को भी धराशाही कर दिया। इनकी महानता को देखते हुए देश ने इन्हें परमवीर चक्र से भी नवाजा गया। उनका वीरतापूर्ण पराक्रम आज भी हर भारतीय के हृदय में गर्व, साहस और देश प्रेम की भावना संचारित करता है। देश को उन पर सदा गर्व रहेगा। इस दौरान देश हित के लिए युवाओं ने संकल्प लिया। इस दौरान सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा गीत गाया गया और वीर शहीद अब्दुल हमीद को सलामी दी।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, उस्मान गनी, सलीम नेता, साबीर छीपा, मुबारिक टेलर, मुस्तफा बोहरा, नवाब खान, मोहम्मद अशफाक, राजकुमार सिंह, इश्यिक सर, हुकुमचन्द्र खंडेलवाल, सुरेश सोनी, अरबाज अहमद, असलम, नारू, सद्दाम, मोहम्मद शाकीब, आबिद लौहार, समीर गौरी, चिंकु, गुलाबनबी, मोईन गौरी, पन्ना सालवी, रमेश सेन, विजय छीपा, रोशन सोनी, गोपाल, इरफान, कालू, अयुब छीपा, मोहम्मद अली, रफीक, सिद्दीक, बब्बन, अजय छीपा, रामनारायण, मुनवर, मो. हुसैन, रमाकान्त, रतन सालवी, अंकुश छीपा, दिलीप सेन, मोहम्मद आलम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।