315
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेडा। मंगलवार से राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अभिमुखीकरण शिविर का आयोजन प्रारंभ किया हुआ । जिसके द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आशुतोष व्यास द्वारा की गई । प्राचार्य व्यास ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन कुमार सत्तावन के नेतृत्व में शिविर के प्रथम दिन में नए स्वयंसेवकों को शामिल करने हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया । तत्पश्चात द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों को सामाजिक भागीदारी के महत्व पर निर्देशित करते हुए निस्वार्थ सेवा को परमधर्म बताया । कार्यक्रम अधिकारी हरफूल मीना के नेतृत्व में एन एस एस स्वयंसेवकों ने नरेगा महिला कर्मियों के जनसहभागिता से महाविद्यालय परिसर में स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान के सौंदर्यीकरण का कार्य किया । तत्पश्चात नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभारी डॉ नीलम सेठी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को और साथ ही उपस्थित नरेगा महिला कर्मियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया एवं 50 नरेगा महिलाओं को अपने आसपास के सामाजिक परिवेश में नशामुक्ति के दुष्प्रभावों का प्रचार करने हेतु प्रशिक्षित किया । कार्यक्रम में पूर्व एन एस एस जिला समन्वयक भगवान साहू , प्रो देवाराम ,डॉ शिल्पा नागौरी, राकेश खटीक उपस्थित रहे ।