210
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा नवरात्रि में 22 सितंबर से मेवाड़ स्तरीय भव्य नवरात्रि डांडिया महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
मेवाड़ महोत्सव संस्थान के संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि में नौ दिवसीय डांडिया महोत्सव के आयोजन को भव्य बनाने हेतु संस्थान के संरक्षक दिलीप नन्दावत, सीए अर्जुन मूंदड़ा, भरत डंग,संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा,राजेंद्र जैन,राजेश मालू,राजेंद्र सिपानी,मोनू सलूजा,शुभम काबरा,शोभित जैन,रजत सिपानी,मयंक पांडिया,शुभम शर्मा,मंगलम काबरा,मनीष चावला,मनीष मालानी,नितेश गिदवानी,गायत्री मालू, भारती काबरा,शेफाली झवर,सिमरन सलूजा,धनिष्ठा व्यास,गौरवी माहेश्वरी,गुंजल गोठवाल,निर्मल कोर,पूर्वा वीरवाल,निकिता विजयवर्गीय,सुमित अग़नानी,विपुल तनेजा,सुमित,अमित विजयवर्गीय,ने तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया।
अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदौर के कारीगर द्वारा निर्मित माता की भव्य प्रतिमा को बंगाल के कारीगर द्वारा निर्मित विशाल मंदिर में विधि विधान से शुभ मुहूर्त में स्थापित किया जाएगा।
मोनू सलूजा के अनुसार भरत बाग
में नवरात्रि डांडिया महोत्सव में प्रति रात्रि डांडिया की खनक के साथ विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी और विजेता प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।