231
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। स्थानीय महाविद्यालय में गुरुवार से राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अभिमुखीकरण शिविर का आयोजन का समापन हुआ । तृतीय दिवस पर अभिमुखीकारण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आशुतोष व्यास द्वारा की गई । समारोह अध्यक्ष व्यास जी ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के उचित उपयोग की सलाह देते हुए इसके दुष्प्रभावों से दूर रहने हेतु निर्देशित किया । तत्पश्चात प्रोफेसर देवाराम ने एनएसएस के मूल उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों का सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्य करने हेतु मनोबल बढ़ाया । पूर्व एनएसएस जिला समन्वयक भगवान साहू ने कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्यगीत गाकर सभी स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया तथा साथ ही एनएसएस की पूर्व उपलब्धियों पर चर्चा करी । साथ ही पिछले वर्ष के स्वयंसेवक मनीष कुमावत ने पिछले वर्ष की सभी गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया एवं पीपीटी भी प्रस्तुत कर । मंच संचालन के कार्य डॉ सचिन कुमार सत्तावन ने किया । कार्यक्रम के अंत में हरफूल मीना ने सभी स्वयंसेवकों एवं संकाय सदस्यों का का आभार व्यक्त किया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के वार्षिक कैलेंडर पर विस्तृत चर्चा करी । अभिविन्यास कार्यक्रम में सीमा विजय, डॉ शिल्पा नागौरी, पूर्व एन एस एस अधिकारी डॉ नीलम सेठी, उदयराम अहीर, डॉ श्रीराम शर्मा, डॉ नवेद मोहम्मद, डॉ अनिल शर्मा, दुष्यंत डीडवानिया, रुस्तम ज्यानी , पुष्करलाल , राजवीर कड़वासरा, मुस्कान मंसूरी एवं तनिष शर्मा उपस्थित रहे ।