630
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों की कठिनाइयों के निवारण, प्रदान सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु जनहित में "शहर चलो अभियान 2025" 15 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसमें भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजि०, उपविभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधी योजना/प्रधानमंत्री स्व-निधी योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन सहित अन्य समस्याओं का समाधान होगा। नगरपालिका परिसर में 15 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले शहर चलो अभियान में 15 सितंबर को वार्ड नंबर 1 से 5, 16 सितंबर को वार्ड नंबर 6 से 10, 17 सितंबर को वार्ड नंबर 11 से 15 की समस्याओं का समाधान होगा। इसी प्रकार 23 सितंबर को वार्ड नंबर 16 से 20, 24 सितंबर को वार्ड नंबर 21 से 25 तक, 27 सितंबर को वार्ड नंबर 26 से 30 तथा 29 सितंबर को वार्ड नंबर 31 से 35 तक का वार्डवार कार्यक्रम तय किया गया है।
अभियान को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
राज्य सरकार द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 15 सितंबर से शुरू होने वाले शहर चलो अभियान की तैयारियों को लेकर बेगूं उपखंड प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। अभियान के सफल संचालन को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी सामरिया ने शहर चलो अभियान के सफल संचालन हेतु सफाई कर्मचारी से लेकर अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं तक सभी को प्राप्त दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिये गए। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं को कैम्प स्थल पर योजनओं से संबंधित फ्लैग एवं बैनर लगवाने हेतु निर्देशित किया। समस्त वार्ड पार्षद वार्डो का सर्वे करवाएंगे, जिसमें पेंशनर्स एवं जिनकी ई-केवाईसी बकाया हैं। उन्हे कैम्प स्थल नगरपालिका बेगूं में पहुंचायेगें और निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में पहुंचायेंगे। इसके साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका बेगूं को निर्देशित किया गया कि कैम्प प्रारम्भ होने से पूर्व ही शहरी क्षेत्र में साफ सफाई करवाना, स्ट्रीट लाईट लगवाना, सडक मरम्मत करवाना, जन्म प्रमाण पत्र जिनके शेष है, जिनके मकानों के पट्टे नहीं है, की सूची तैयार करवायेगें ताकि उन्हें पट्टे दिये जा सके। उपखंड अधिकारी सामरिया ने अधिकारियों को कैम्प के माध्यम से सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कैम्प में जो निस्तारण होने योग्य प्रकरण हो, उन्हें उसी समय निस्तारण करने और जो मौके पर निस्तारण ना हो सके उन्हें एक निश्चित समयावधि में निस्तारित करने सहित अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार गोपाललाल जीनगर, ईओ विष्णु यादव, प्रधान नारूलाल भील, नगर पालिका अध्यक्षा रंजना शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।