views

सीधा सवाल। चित्तौडगढ। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में 70 स्थान पर ECMP आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किये जाने है, जिनमें 62 स्थान ग्रामीण क्षैत्र एंव 08 स्थान शहरी क्षैत्र इन केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी करवायी जायेगी। आधार केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदको को 50 हजार रूपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प के खाते में जमा करवानी होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय आधार नामांकन समिति कि अध्यक्ष प्रभा गौतम ने जिले के नागरिको से अपिल कि है जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में निर्बधनों की शर्तो के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह स्वयं SSO ID के माध्यम से राजआधार मॉड्यूल में निर्धारित प्रपत्र में 13 से 30 .सितंबर से तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता समस्त दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके ही अपलोड करें। आवेदन में मोबाईल नम्बर वही लिखे जो आवेदनकर्ता के ई-आधार में अंकित हों। चिन्हित परिसरों व अधिक जानकारी के लिए सूचना स्टैट आधार पोर्टल https://aadhaar.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।