views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवान महावीर मानव सेवा समिति एवं महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में घुटनों के स्वास्थ्य और आधुनिक चिकित्सा तकनीक पर आधारित रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जैन गुरुकुल में आयोजित हुआ, जिसमें पारस हॉस्पिटल उदयपुर के प्रसिद्ध रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन सर्जन डॉ. आशीष सिंघल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
दक्षिण राजस्थान के एकमात्र रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन सर्जन डॉ. सिंघल ने अपने व्याख्यान में घुटनों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के उपायों और रोबोटिक सर्जरी की उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय रहते घुटनों की समस्याओं पर ध्यान देकर व्यक्ति अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सकता है।
कार्यक्रम में पारस हॉस्पिटल से डॉ. विशाल भट्ट और निखिल तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने घुटने की समस्याओं और उनके आधुनिक उपचारों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर भगवान महावीर मानव सेवा समिति से नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, तथा महावीर इंटरनेशनल से जून एम. बोकाडिया, अभय सिंह संचेती, क. जैन, डॉ. ए. एल. जैन, बी. एस. सिसोदिया, मनोहर लाल सिसोदिया, सी. एम. रांका, दिनेश खंडेलवाल सहित वीर देशना केंद्र से संगीता सिसोदिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, विशेषकर वे जो घुटने के दर्द से पीड़ित हैं या घुटने के स्वास्थ्य प्रबंधन में रुचि रखते हैं। उपस्थित लोगों को विशेषज्ञों से सीधे संवाद करने और रोबोटिक घुटना प्रतिस्थापन प्रक्रिया की गहन जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला।