231
views
views

लसीधा सवाल। मंडफिया/ सांवलियाजी।
तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित होने वाले एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया गया है। श्री सांवलिया मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव व सदस्य पवन तिवारी,सहित मांडोत विपीन जैन , राजेन्द्र सिंह शक्तावत, कन्हैया लाल माली, अविनाश पाटीदार द्वारा 17 सितंबर को होने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण किया गया। जैन ग्लोबल युवा महासंघ राजस्थान प्रदेश संयोजक मांडोत विपीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद भारत सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में 362 शाखाओं के माध्यम से आगामी 17 सितंबर 2025 को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत विश्वव्यापी रक्तदान शिविरो का आयोजन करने जा रही है। इसी क्रम में सांवलिया जी में भी रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
अशोक तिवारी, अर्जुनदास वेष्णव , लक्ष्मण सोनी , गोपाल गुर्जर, राजु गायरी आदि रक्त वीर कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं।
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी व कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने आव्हान किया की भारत सरकार के सहयोग से होने वाले इस मेगा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान कर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य व राष्ट्र हित में 17 सितंबर 2025 को अपने नजदीकी रक्तदान शिविरों पर जाकर रक्तदान जरूर करें।