2016
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राणा पूंजा भील सेना कपासन विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई जिसमें सभी कार्यकर्ता, पंचों ने विचार रखे, अनिवार्य शिक्षा पर ज़ोर दिया,राणा पूंजा जयंती समारोह,5 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक बालक, बालिका आयोजित होगी, अध्यक्ष कालू राम राणा, उपाध्यक्ष माधुलाल,संरक्षक बालूराम, प्रदेश अध्यक्ष पन्ना लाल, रामलाल, रतन लाल, युवा सेना,कैलाश, रतन लाल, गोविंद,मनीष,राहुल, उदय लाल, रमेश, रोशन, भेरूलाल निर्मल आदि अनेक युवा मौजूद रहे।