1029
views
views
सीधा सवाल। कपासन। माहेश्वरी सभा और श्री राम द्वारा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रामद्वारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ डॉ. जैमीन पटेल और उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।शिविर का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत कीमत राम महाराज की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जिला तदर्थ समिति के रविंद्र सोमानी, श्री राम द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष दामोदर सोमानी, नगर अध्यक्ष अशोक कुमार काबरा और नगर मंत्री राकेश सोमानी ने दीप प्रज्वलित किया।डॉ. पटेल और उनकी टीम ने टीबी, निमोनिया, अस्थमा, एलर्जी, फेफड़ों में पानी और हवा भरने की समस्या, नींद में खर्राटे, फाइब्रोसिस, पलमोनरी हाइपरटेंशन और फेफड़े के कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की। टीम में पीएफटी टेक्नीशियन शुभम सैजा, मेडिकल ऑफिसर भार्गव पटेल, फार्मासिस्ट कौशिक पंचाल और पार्थ रावल शामिल थे।शिविर सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक चला। मरीजों की अधिक संख्या के कारण रजिस्ट्रेशन रोकना पड़ा। कुल 60 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां दी गईं। शिविर के आयोजन में नरेश ईनाणी, हेमंत काबरा, अंकित सोमानी और भेरू लाल सोमानी का विशेष सहयोग रहा।