1281
views
views
सीधा सवाल। कपासन। चित्तौड़गढ़ जिला संघ द्वारा रविवार को आयोजित बेंच प्रेस कॉम्पिटीशन में स्पार्टन जिम कपासन के चार सदस्यों ने भाग लिया।स्पार्टन जिम के संचालक सिद्धार्थ कुमावत ने बताया कि जिला संघ द्वारा रविवार को आयोजित बेंच प्रेस कॉम्पिटीशन में स्पार्टन जिम कपासन के चार सदस्यों ने मेडल प्राप्त किए। इस दौरान चतर सिंह ने 83 किलो भार स्वर्ण पदक मास्टर कैटिगरी मे,पकंज कुमावत ने 105 किलो भार रजत पदक सीनियर कैटिगरी,भावेश खटीक ने 73 किलो भार कांस्य पदक सीनियर कैटेगरी मे सोमेश बारेगामा ने 73 किलो भार कांस्य पदक जूनियर कैटेगरी मे हासिल किया। उक्त उपलब्धि पर कोच सिद्धार्थ कुमावत ने हर्ष व्यक्त किया।उक्त प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई।