1029
views
views
सीधा सवाल। राशमी।राउप्रावि कीर खेड़ा के तत्वाधान में जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा का शुभारम्भ रविवार को पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर , भाजपा राशमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी ,मंडल उपाध्यक्ष राकेश नुवाल ,मंडल महामंत्री लालूराम वैष्णव, अध्यक्ष युवा मोर्चा राशमी मंडल मुकेश सुखवाल , एसी मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र रेगर के आतिथ्य में हुआ
पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर ने खिलाड़ीयो को खेल को खेल की भावना से खेलने , नियमों का निष्ठा पूर्वक पालन करने की शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता संयोजक पीईइओ सोमी भेरूशंकर उपाध्याय ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य अड़ाना शंकर लाल बेरवा ,संदर्भ व्यक्ति डॉ.खूबी लाल रेगर, ब्लॉक पर्यवेक्षक प्रतियोगिता गजेंद्र सिंह भाटी, जिला पर्यवेक्षक निर्णायक रतनलाल शर्मा ,प्रधानाध्यापिका शायरी कुमावत उपस्थिति रहे।
मुख्य निर्णायक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में बालक / बालिका वर्ग में टाइम ट्रायल (ट्रैक) 500 मी, इंडिविजुअल परसूट( ट्रैक ) 2 किलोमीटर, टाइम ट्रायल (रोड) 5 - 7 किलोमीटर बालक व बालिका 4- 6 किलोमीटर , मास स्टार्ट (रोड )10 - 15 किलोमीटर बालक व 5 - 10 किलोमीटर बालिका वर्ग के विभिन्न इवेंट में कुल प्रतिभागी छात्र 148 व छात्रा वर्ग में 228 प्रतिभागी सहित कुल 376 खिलाड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं|
खेलकूद प्रतियोगिता में निर्णायक लोकेश जोशी ,किशन लाल पुरबिया, भेरूलाल भील, जाकिर हुसैन, रमेश चंद्र पुरबिया भी उपस्थित थे।
