1596
views
views
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे विविध सेवा कार्य, तैयारियों को लेकर विधायक कृपलानी ने ली बैठक
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी विविध सेवा कार्य आयोजित करने को लेकर पूर्व यूडीएच एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने तैयारियों को लेकर बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
सोमवार देर सायं स्थानीय भाजपा कार्यालय पर विधायक कृपलानी ने पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, छोटीसादड़ी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, निम्बाहेड़ा भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, ग्रामीण पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, ग्रामीण पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, छोटीसादड़ी भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, नगर महामंत्री अजीत दुग्गड़ की उपस्थिति में बैठक लेकर 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर तक विधानसभा क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के दौरान मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, गौ सेवा, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, चिकित्सालय में रोगियों को भोजन प्रकल्प आदि सेवा कार्यों को करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई तथा आयोजनों को वृहद स्तर पर सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।