504
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राप्रावि घटियावली खेड़ा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार 17 सितम्बर को समापन हुआ।
संस्था प्रधान चन्द्रपालसिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत थे। विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मोहनसिंह भाटी, रविराज सिंह एराल सरपंच विक्रमसिंह, गोपाल कुमावत थे।
मुख्य निर्णायक जितेन्द्र सिंह शक्तावत के अनुसार इस प्रतियोगिता में 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कबड्डी छात्र वर्ग में आयोजक विद्यालय राप्रावि घटियावली खेड़ा विजेता व राउमावि घटियावली उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में राउप्रावि चित्तौड़ी विजेता व राप्रावि रैदास कॉलोनी उपविजेता रही। इसी प्रकार खो-खो छात्रवर्ग में राउप्रावि धराणा विजेता, राउप्रावि गोपालपुरा उपविजेता और छात्रा वर्ग में राउप्रावि धराणा विजेता व राउमावि बराड़ा टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम में गिरीराज सोमानी, विनोद सोमानी, लक्ष्मणसिंह भाटी, राजुलाल तेली, हरिओम सिंह शक्तावत, संजय जैन, घनश्याम लखारा, दीपक शर्मा, शकुन्तला उपाध्याय, शंकरसिंह राणावत, मंजु खटीक, रतनलाल अहीर आदि उपस्थित रहे। संचालन गिरीराज सोमानी ने किया और आभार चन्द्रपालसिंह राणावत ने जताया।
संयोजक पीईईओ घटियावली दीनदयाल नाराणीवाल ने बताया कि अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था ग्रामवासी घटियावली द्वारा दी गई जिसमें रामनारायण धाकड़, मोहन धाकड़, राहुल, देवीलाल, डाडमचन्द, मनोहर, अनिल, लालू, रामलाल, लोकेश, पुष्कर, रामनिवासी, गोपाल, अमन, शिव धाकड़, नवीन, अंकित, हरिओम एवं समस्त धाकड़ परिवार का योगदान रहा।
मुख्य निर्णायक जितेन्द्र सिंह शक्तावत के अनुसार इस प्रतियोगिता में 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कबड्डी छात्र वर्ग में आयोजक विद्यालय राप्रावि घटियावली खेड़ा विजेता व राउमावि घटियावली उपविजेता रही। छात्रा वर्ग में राउप्रावि चित्तौड़ी विजेता व राप्रावि रैदास कॉलोनी उपविजेता रही। इसी प्रकार खो-खो छात्रवर्ग में राउप्रावि धराणा विजेता, राउप्रावि गोपालपुरा उपविजेता और छात्रा वर्ग में राउप्रावि धराणा विजेता व राउमावि बराड़ा टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम में गिरीराज सोमानी, विनोद सोमानी, लक्ष्मणसिंह भाटी, राजुलाल तेली, हरिओम सिंह शक्तावत, संजय जैन, घनश्याम लखारा, दीपक शर्मा, शकुन्तला उपाध्याय, शंकरसिंह राणावत, मंजु खटीक, रतनलाल अहीर आदि उपस्थित रहे। संचालन गिरीराज सोमानी ने किया और आभार चन्द्रपालसिंह राणावत ने जताया।
संयोजक पीईईओ घटियावली दीनदयाल नाराणीवाल ने बताया कि अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था ग्रामवासी घटियावली द्वारा दी गई जिसमें रामनारायण धाकड़, मोहन धाकड़, राहुल, देवीलाल, डाडमचन्द, मनोहर, अनिल, लालू, रामलाल, लोकेश, पुष्कर, रामनिवासी, गोपाल, अमन, शिव धाकड़, नवीन, अंकित, हरिओम एवं समस्त धाकड़ परिवार का योगदान रहा।