105
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने बुधवार को बड़ीसादड़ी नगरपालिका परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नगर क्षेत्र के आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया गया।
राज्यमंत्री गौतम दक ने शिविर का अवलोकन करते हुए विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेशभर में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारंभ किया गया है। ये शिविर आगामी गांधी जयंती तक संचालित रहेंगे, जिनमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचे और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहे। सेवा शिविरों के माध्यम से शासन और प्रशासन जनता तक सीधी पहुँच बनाकर पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। दक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को किस्त के चेक भी वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
शिविर में नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आमजन ने शिविर में भाग लेकर अपनी समस्याएँ प्रस्तुत की तथा योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।