1428
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र कपासन में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल में शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व शहरी सेवा शिविर के सह नोडल अधिकारी ललित सिंह देथा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र कपासन के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल में पालिकाध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने शहरी सेवा शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं व सेवाओं के आवेदन प्राप्त किए गए तथा उनका निस्तारण किया गया। उक्त शिविर में जन्म, मृत्यु व विवाह पंजीयन के कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 8 आवेदनों का निस्तारण किया गया।नामांतरण के 03 आवेदन, निर्माण स्वीकृति के 02 आवेदन निस्तारित किए गए। उक्त शिविर में उपखंड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।शिविर के नोडल अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका ने शिविर का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को आमजनों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।