views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा को सरपंच संघ राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गढ़वाल ने मुख्य महामंत्री शक्ति सिंह रावत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद मीणा रोशन अली छिपा अर्जुन सिंह गौड़ मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान जिला अध्यक्ष गणेश साहू की अनुशंसा पर श्यामलाल शर्मा की सक्रियता, दृढ़ता व ईमानदारी को देखते हुए सर्वसम्मति से उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर शर्मा ने संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन में अपनी कर्तव्य निष्ठा बनाए रखेंगे और जनता के कार्यों की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। शर्मा के सरपंच संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर चित्तौड़गढ़ जिले के सरपंच संघ के पदाधिकारियों सहित सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।