views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा 2025 में परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से 10 परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09601, अजमेर-खातीपुरा परीक्षा स्पेशल 20 व 21 सितंबर को सुबह 9.20 बजे अजमेर से रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09602, खातीपुरा-अजमेर परीक्षा स्पेशल 20 व 21 सितंबर को दोपहर 1.40 बजे खातीपुरा से रवाना होकर शाम 5.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मदार जं., किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 7 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।
उदयपुर सिटी-अजमेर परीक्षा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-अजमेर परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर को रात 1.50 बजे उदयपुर से रवाना होकर सुबह 7.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09604, अजमेर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल 19 व 20 सितंबर को शाम 6.00 बजे अजमेर से रवाना होकर मध्यरात्रि 12.10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा राणा प्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें 12 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 14 डिब्बे होंगे।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ये विशेष रेलसेवाएं चलाई जा रही हैं।