views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई मेरा युवा भारत के तत्वावधान में मदर टेरेसा महिला मंडल डूंगला द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिराना में विकास दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष श्वेता सामर ने बताया कि कार्यक्रम में रंगोली, निबंध, पोस्टर, दोहे लेखन, सुलेख लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल ने बताया कि राष्ट्र हर साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विकास दिवस के रूप में मनाता है। यह दिवस विकासोन्मुख शासन तथा निर्णय प्रक्रिया में गति लाने के लिए प्रेरित करता है।
प्रतियोगिता परिणामों में निबंध लेखन में जसोदा मेघवाल, कविता पाठ में सपना सुथार, सुलेख लेखन में जसोदा मीणा, चार्ट प्रतियोगिता में शुभम दास वैष्णव, रंगोली प्रतियोगिता में कविता मेनारिया तथा दोहे लेखन में लक्ष्मी मेघवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल ने की। इस अवसर पर शिक्षक अशोक खटीक ने विद्यार्थियों को विकसित भारत क्विज़ 2026 की जानकारी दी। यह पहल विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 के अंतर्गत एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं को भारत के भविष्य निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल करना तथा देश के विभिन्न पहलुओं और विकसित भारत के विज़न का परीक्षण करना है।
कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बंसी लाल, रतन, लक्ष्मण, हर्ष, किरोड़ी मल सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन मनीषा मेघवाल ने किया।