views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कुकड़ा के नेतृत्व एवं निर्देशन में एनएसएस तथा आईक्यूएसी एवं ज़िला प्रशासन चित्तौड़गढ़ के सौजन्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम "विकसित भारत 2047" रखी गई है। प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने भाग लिया और अपने सृजनात्मक विचारों को पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतिभागी छात्राओं ने भारत के भविष्य को आत्मनिर्भर, सशक्त, उन्नत और विकसित बनाने की परिकल्पनाओं को अपनी कलाकृतियों के जरिये अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुकड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी की रचनात्मकता ही विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने छात्राओं को आगामी राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मुकेश कुमार शर्मा जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ ने बताया कि 22 सितम्बर 2025 को "विकसित भारत के रंग, कला के संग" शीर्षक से राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका समय प्रातः 9:30 बजे और स्थल राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल, चित्तौड़गढ़ रहेगा। आज आयोजित की गई प्रतियोगिता के आधार पर चयनित प्रतिभागी इस आगामी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।