views
सिविल लॉइन्स कॉलोनी व रामबाग रेजिडेंसी कॉलोनी के निवासियों ने सांसद जोशी को सौंपा ज्ञापन

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपनगर सेंती के समीप विजन कॉलेज के पीछे के क्षेत्र में नव विकसित सिविल लॉइन्स कॉलोनी व रामबाग रेजिडेंसी कॉलोनी के निवासियों ने सोमवार को सांसद सीपी जोशी को ज्ञापन सौंप मांग की कि इन कॉलोनियों को नगर निकाय परिसीमन के दौरान चित्तौड़गढ़ नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया जाए। इससे क्षेत्र के विकास की राह खुल सकेगी। ज्ञापन में बताया गया कि दोनों आवासीय कॉलोनी में 150 से अधिक आवासों में परिवार निवास कर रहे है। सेंती क्षेत्र से सटी होने के बावजूद यहां नगर परिषद से मिलने वाली सुविधाएं ओर विकास कार्यो का लाभ नहीं मिलने से सैकड़ो लोग परेशानियों का सामना कर रहे है। सिविल लॉइन्स कॉलोनी के भूखण्ड व आवास के पट्टे नगर परिषद द्वारा ही जारी किए गए है। वहीं रामबाग रेजिडेंसी कॉलोनी नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत कॉलोनी है। ज्ञापन में बताया गया कि इन कॉलोनी को सेहनवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में शामिल किया हुआ है जबकि इन कॉलोनी के पीछे के क्षेत्र में विकसित अवंतिका विहार कॉलोनी को अधिक दूरी होने के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर विकास की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। नगर परिषद कार्यालय पास में होने के बावजूद सेहनवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने से कोई भी कार्य होने पर लोगों को 15-20 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। ज्ञापन में विकास में कोई भेदभाव नहीं करते हुए मूलभूत सुविधाओं पर सभी नागरिकों का हक बताते हुए शहर से सटे इन क्षेत्रों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने का आग्रह किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि चित्तौड़गढ़ शहर से सटे होने के बावजूद इन कॉलोनी में न तो सड़के बनाई गई है ओर न ही रोड लाइट की सुविधा उपलब्ध है। पीने के लिए नल सुविधा भी जलदाय विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई है तो घर-घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन नहीं आने से कचरा सड़कों पर फैल रहा है। नालियां व जल निकासी की सुविधा नहीं होने से बारिश का पानी भरने से बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इससे आमजन परेशानियों का सामना कर रहा है ओर रात के समय चोरियों व हादसों का डर बना रहता है। सांसद जोशी से इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री व नगरीय विकास मंत्री से भी बात करने का आग्रह किया गया। सांसद जोशी ने कॉलोनीवासियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्रसिंह सोलंकी, कैलाश पुरोहित, पृथ्वीराज जाट, संजीव माहेश्वरी, विकास तंबोली, हनुमंतसिंह, श्यामसिंह चुण्डावत, बच्चूसिंह नगरी, महेश जोशी, राजेन्द्रसिंह भगवानपुरा, आरके सोनी, आशुतोष छीपा सहित कई सिविल लाइन्स कॉलोनीवासी शामिल थे।