views
सीधा सवाल। कपासन। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अर्न्तमहाविद्यालयी कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन द्रोणाचार्य कॉलेज भीण्डर के खेल मैदान पर हुआ। जिसमें आरएनटी कॉलेज कपासन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लगातार दूसरी बार उपविजेता की ट्रोफी पर कब्जा किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी ने बताया कि 16 से 18 सितम्बर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अर्न्तमहाविद्यालयी कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर दीक्षा क्रियेशन्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं आर.एन.टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमेन डॉ. वसीम खान, संस्था सचिव नीमा खान, अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, कृषि अधिष्ठाता प्रो. एल. के. दशोरा एडमिन निदेशक कृष्णा चाष्टा, बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. रामसिंह चुंडावत एवं दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल प्रधानाचार्य राहुल जैन ने खेल प्रभारी राकेश जीनगर एवं विजेता खिलाडियों को बधाईया देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।