views
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला पंचायत समिति की लोठियाना ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में एक महत्वपूर्ण भूमि विवाद का शांतिपूर्ण समाधान किया गया, जो कई वर्षों से लंबित था।
मामला जमना बाई बेवा शिवलाल खटीक और नाथी बाई पत्नी नारायणलाल के बीच शामलाती खेती की जमीन के बंटवारे से संबंधित था। यह विवाद लंबे समय से दोनों परिवारों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था।
शिविर के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की सक्रिय मध्यस्थता से दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर आपसी सहमति से समझौता कराया गया। शिविर में आयोजित जागरूकता एवं मध्यस्थता प्रक्रिया के फलस्वरूप दोनों परिवार सहमति विभाजन के लिए तैयार हुए।
भूमि का बंटवारा निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से किया गया। इस समाधान से दोनों परिवारों को वर्षों से चल रही परेशानी से राहत मिली और आपसी सौहार्द भी स्थापित हुआ।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर वास्तव में केवल योजनाओं और सेवाओं का वितरण नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण समाज में सौहार्द, विश्वास और न्यायपूर्ण समाधान का सशक्त माध्यम बन चुका है।