views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे की बड़ी तलाई के पास बने पानी निकासी के नाले में शुक्रवार को एक गोवंश गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला।
बजरंग दल नगर अध्यक्ष मिथुन माली, खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, हर्षित सोनी, कृषि खटीक, दक्ष खटीक, मेहुल खटीक, उज्वल प्रजापत, सुनील प्रजापत, रोहित कल्याण, अमन खटीक, गौरव नायक सहित कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने रस्सी की मदद से गोवंश को बाहर निकाला।
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि कस्बे में मौजूद सभी खुले नालों को ढकने की व्यवस्था की जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे गोवंश को चोट लगने और जान-माल का खतरा बना रहता है। पंचायत से गुहार लगाई गई है कि जल्द से जल्द नालों को ढककर दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जाए।