views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। भदेसर ब्लॉक के नोडल स्तरीय 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलडी में किया गया। जानकारी में अध्यापक मानसिंह भाटी ने बताया कि मुख्य अतिथि गरदाना प्रशासक प्रकाश चंद्र जाट थे। अध्यक्षता गरदाना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने की । आयोजित प्रतियोगिता कबड्डी छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किरो का खेड़ा प्रथम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शादल खेड़ा द्वितीय रहा । इसी तरह खो खो प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलडी प्रथम रही तो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नपावली द्वितीय रहे। जिमनास्टिक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किरो का खेड़ा ने बाजी मारी । कबड्डी छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किरो का खेड़ा प्रथम विजेता एवं उपविजेता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिलड़ी रही । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अभय कुमार सरुपरिया रा उ मा वि नपावली,मानसिंह भाटी किरो का खेड़ा , लक्ष्मण लाल जाट हापाखेड़ी ,सुनील कुमार तिवारी सोमवास, कैलाश चंद्र सोनी गरदाना थे। सूरज सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह भाटी, लाल चंद कीर ,रतन सिंह, इंद्रसिंह, प्रकाश जाट के साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती रही । ग्रामीणों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। संस्था प्रधान प्रेरणा ने आभार ब्यक्त किया।