views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैथी स्थित काली कल्याण धाम में शारदीय नवरात्र के अवसर पर कल्ला राठौड़, नागणेचा मां ,कालिका मां ,का विशेष अभिषेक होगा अखंड रामायण पाठ तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन होगा।
जानकारी देते हुए काली कल्याण धाम के गादी पति नवीन त्रिवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्र को लेकर तैयार या पूरी की जा चुकी है तथा धाम को आकर्षक सजाया गया है नवरात्र स्थापना सोमवार को शुभ मुहूर्त में होगी नागणेचा माता, कल्ला राठौड़, कालिका माता तथा वीर हनुमान की प्रतिमा का विशेष अभिषेक होगा। नवरात्र के प्रत्येक दिन हवन का आयोजन होगा तथा दोपहर को कल्ला राठौड़ की गादी लगेगी। नवरात्रों को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है नवरात्र के अवसर पर अंकित त्रिवेदी, सीमा त्रिवेदी, सत्यनारायण रायका , योगेश जोशी, अजय मोड, महेश त्रिवेदी, कौशल हाडा ,राजेश जायसवाल, नरेश जायसवाल, आदि अपनी सेवाएं देंगे।