views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
राजकीय महाविद्यालय में शनिवार से राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आशुतोष व्यास के द्वारा की गई । प्राचार्य व्यास जी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन कुमार सत्तावन के निर्देशन में श्रमदान हेतु समर्पित रहा । श्रमदान अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए महाविद्यालय में स्थित कैंटीन का सौंदर्यीकरण का कार्य करते हुए घास उन्मूलन किया । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी हरफूल मीना के नेतृत्व स्वच्छोत्सव की थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें एकल एवं युगल रूप से विभिन्न एनएसएस स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता में प्रोफेसर देवाराम ,डॉ शिल्पा नागौरी , पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम सेठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई । शिविर के अंतिम सत्र में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से रिसोर्स पर्सन अजय जी ने विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में विद्यार्थियों के साथ संवाद वार्ता करी । उपरोक्त एकदिवसीय कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व जिला समन्वयक प्रो भगवान साहू, डॉ अशोक मूलवानी, डॉ राजेंद्र सिंघवी , सीमा विजय, राकेश खटीक, उदयराम अहीर, डॉ श्रीराम शर्मा, डॉ नवेद मोहम्मद, डॉ अनिल शर्मा, दुष्यंत डीडवानिया, रुस्तम ज्यानी, पुष्करलाल , राजवीर कड़वासरा, मुस्कान मंसूरी उपस्थित रहे ।