views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवरात्रि स्थापना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में माता रानी की स्थापना को लेकर तैयारी पूर्ण जोर शोर से चलने के साथ ही अंतिम चरण में है। चामुंडा माता गरबा दल के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गुर्जर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चामुंडा माता गरबा दल द्वारा माता रानी की स्थापना सांवलिया जी चौराहा स्थित सुदामा विश्रांति गृह में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ 22 सितंबर एकम को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन चामुंडा माता गरबा दल के सदस्यों द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सुदामा विश्रान्ति गृह में पांडाल बनाया गया जिसको लाइट डेकोरेशन से दुल्हन की तरह सजाया गया वही सांवलिया जी चौराहा से लेकर माताजी स्थान तक लाइट डेकोरेशन किया गया। खटीक बस्ती के कन्हैयालाल द्वारा बताया कि
गरबा दल द्वारा माता जी के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है । तो अन्य गांवों में भी ग्रामीणों द्वारा गरबा पंडाल बनाकर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है ।