views
सीधा सवाल। बिनोता। बिनोता की 1300 फिट ऊंची अम्बे माता पहाड़ी पर विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। यह जानकारी निंबाहेड़ा भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत और मंडल प्रतिनिधि शौकीन चपलोत ने दी। गत वर्ष 2024 के गरबा कार्यक्रम के दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मंदिर तक जाने वाले रास्ते और मंदिर परिसर में विद्युत लाइटिंग करवाने की घोषणा की थी। विधायक की इस घोषणा के तहत इस नवरात्रि से पूर्व ही विद्युत पोल स्थापित कर दिए गए हैं और वर्तमान में केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।
रास्ते के विद्युत पोलों पर लाइटिंग लगाई जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और मंदिर आने वाले भक्तों को सुविधा होगी। पोल लगाने के कार्य के दौरान मंडल प्रतिनिधि शौकीन चपलोत, जनपद प्रकाश अन्यवदा, अनिल भारद्वाज, प्रकाश मुनेत, गोपाल तिवारी, नरेंद्र प्रजापत, ऋतिक सोनी, मिथुन माली, देवी सिंह, धनराज जाजपुरा, देवी सिंह (ड्राइवर), बंटी सिंह दुलावत, संजय टांक, ऋतिक जटिया सहित गरबा मंडल के सदस्य और बजरंग दल, विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्य के दौरान मंडल के सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया, जिससे कार्य सुचारू रूप से तेजी के साथ चल रहा है।
विद्युतिकरण के पूरा होने के बाद न सिर्फ रास्ते सुरक्षित होंगे, बल्कि नवरात्रि व अन्य धार्मिक आयोजनों में भक्तों को सुविधा और आकर्षण का नया अनुभव मिलेगा।