views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अग्रवंश संस्थापक महाराज अग्रसेन के 5149 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को अग्रेसन जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में रक्तदान और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जन्मोत्सव समिति के संयोजक राकेश गुप्ता एवं पवन अग्रवाल ने बताया कि अग्रेसन नगर स्थित अग्रेसन भवन में हुए रक्तदान शिविर में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई लोगों ने सपरिवार रक्तदान कर महाराजा अग्रसेन की समाजसेवा की भावना को साकार किया। शिविर में कुल 55 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोनर कार्ड वितरित किए गए वहीं रक्तदान की भावना का सम्मान करते हुए सभी रक्तदाताओं को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. सोनल जैन उपस्थित रही।
दंत चिकित्सा शिविर से सर्व समाज लाभान्वित
इसी दौरान सर्व समाज के लिए आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रसना अग्रवाल, डॉ. प्रखर अग्रवाल तथा रसना डेंटल केयर की ओर से डॉ. पूजा जैन (अग्रवाल) ने निशुल्क सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में 100 से अधिक लोगों की जाँच कर त्वरित निदान किया गया और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान दंत स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सेशन भी हुआ।
रविवार को गौ सेवा व सांस्कृतिक संध्या
रविवार को गांधीनगर गौशाला में गौ पूजन एवं सेवा कार्यक्रम होगा। शाम को अग्रेसन भवन, अग्रेसन नगर में महिला मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी, जिसमें एकल-युगल नृत्य व संगीत प्रस्तुतियां होंगी। इसी दौरान नवगठित महिला समिति एवं अग्रवाल युवा समिति का शपथ ग्रहण भी सम्पन्न होगा।
शोभायात्रा और सम्मान समारोह से होगा समापन
जन्मोत्सव का समापन 22 सितम्बर को शोभायात्रा और सम्मान समारोह के साथ होगा। प्रातः हवन, पूजन एवं ध्वजारोहण के बाद दोपहर ढाई बजे उपरला पाड़ा गांधी चौक स्थित अग्रवाल पंचायत भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो द्वारिकाधाम पर सम्पन्न होगी। अंतिम दिन सामूहिक स्नेह भोज, प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण, समाज के विशिष्टजनों का सम्मान तथा नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।