views
मंत्री ने बड़वल और पिंड में करोड़ों के लोकार्पण और नवीन घोषणाएं की
सीधा सवाल। डूंगला। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़वल और पिंड में शनिवार को सहकारिता मंत्री गौतम दक के नेतृत्व में आयोजित भव्य समारोह में करोड़ों रुपये की जनकल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, वही भविष्य के लिए महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की घोषणा की गई। ये पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, जल आपूर्ति और खेल सुविधाओं को अभूतपूर्व मजबूती प्रदान करेंगी, जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा। ग्राम पंचायत बड़वल में आयोजित समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, जो ग्रामीणों के लिए महती साबित होंगे जिसमे जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित पानी की टंकी और पाइपलाइन, 33 केवी जीएसएस 1 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बना यह बिजली सब-स्टेशन क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेगा ,सहकारी समिति गोदाम: 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह गोदाम स्थानीय किसानों और सहकारी समितियों के लिए भंडारण सुविधा को मजबूत करेगा, भैरू बावजी स्थान पर 4 लाख रुपये का बरामदा शामिल, सीसी रोड बड़वल 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह सड़क ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।
इसके साथ ही 33 केवी जीएसएस के शीला न्यास और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वल में प्रयोगशाला निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। ये कार्य शिक्षा, बिजली और सामुदायिक ढांचे को सशक्त बनाएंगे।
जल जीवन मिशन से पानी की टंकी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ,13 लाख लागत से 3 खुले बरामदे ,सीसी रोड पिंड 34 लाख रुपये, खेल स्टेडियम 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह स्टेडियम ग्रामीण युवाओं को खेल और शारीरिक विकास के लिए नया मंच प्रदान करेगा। भविष्य की नीव मजबूत बनाने की दिशा में मंत्री गौतम दक ने दोनों ग्राम पंचायतों के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की । जो क्षेत्र के विकास को और गति देंगी जिसमे बड़वल में 15 लाख रुपये की सीसी रोड,बड़वल से नालेश्वर महादेव तक डामरीकरण सड़क, पिंड में 25 लाख रुपये की सीसी रोड,पिंड से रतनपुर तक डामरीकरण,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़वल में दो कमरे, जियाखेड़ी और भियाणा विद्यालयों में एक-एक कमरा, रावत समाज बड़वल में 4 लाख रुपये का खुला बरामदा। मंत्री दक का पिंड ग्राम पंचायत में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए ऊंट पर सवार कराकर उनका जोरदार स्वागत किया। उत्साहपूर्ण माहौल में ऊंट पर सवार होकर मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल जणवा ,बड़ीसादड़ी प्रधान नन्दलाल मेनारिया ,मंडल महामंत्री पीयूष सोनी , पहलवान सालवी ,जीएसएस अध्यक्ष छोगालाल जाट, प्रशासक हजारीलाल मेघवाल, उप सरपंच गणपत जणवा, मंडल उपाध्यक्ष हीरालाल जाट , मण्डल मंत्री ऊँकार जणवा ,देवेंद्र कुमावत , लक्ष्मण डांगी, मदन सालवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पहलवान सालवी ने किया।
पिंड में अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा की भाजपा शासन में विकास की गंगा बही वही जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्य अभूतपूर्व गति से हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देता हूं, जिनके नेतृत्व में गरीबों को सम्मान और जनहित को सर्वोपरि रखकर विकास की गंगा बह रही है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई लंबित मुद्दों का समाधान किया है और क्षेत्र में निरंतर नए विकास के आयाम स्थापित हो रहे हैं। मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे भाजपा को और मजबूत करें, क्योंकि भाजपा शासन में ही सर्वाधिक विकास संभव है।
बड़वल के लोकार्पण समारोह में उपप्रधान रामचंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, मंडल महामंत्री बाबूलाल गायरी ,श्याम लाल गुर्जर, एमडी नानालाल चावला, इफको नई दिल्ली के डायरेक्टर रामनिवास गढ़वाल, देवनारायण धाकड़ ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल जणवा , देवीलाल जणवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।