views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत ऊंखलिया में शनिवार को आयोजित “ग्रामीण सेवा शिविर” के दौरान स्थानीय निवासी भगवतीलाल धाकड़ ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी, निम्बाहेड़ा के समक्ष परिवाद प्रस्तुत करते हुए निवेदन किया कि उनके मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की तारें काफी झूल रही हैं। इस कारण उनके परिवार को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली निम्बाहेड़ा ने मौके पर ही सहायक अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किए। निर्देश मिलते ही विभागीय टीम आवश्यक मशीनरी के साथ घटनास्थल पर पहुँची और तुरंत ही नया खंभा स्थापित कर तारों को व्यवस्थित किया।
इस त्वरित कार्यवाही से न केवल प्रार्थी और उनके परिवार को सुरक्षित वातावरण मिला, बल्कि आसपास के ग्रामीण भी राहत महसूस करने लगे। भगवतीलाल धाकड़ ने प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ग्रामीण सेवा शिविर” ने वाकई लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराया है।
शिविर के दौरान पूर्व विधायक अशोक जी नवलखा, प्रधान पंचायत समिति निम्बाहेड़ा बगदीराम धाकड़, पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक, सरपंच, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।