views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अग्रवंश संस्थापक महाराज अग्रसेन के 5149 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को गौ सेवा के विविध कार्यक्रम हुए ।
अग्रेसन जन्मोत्सव समिति के राकेश गुप्ता एवं पवन अग्रवाल ने बताया कि समिति के तत्वावधन में गांधी नगर स्थित गौशाला में समाज के विभिन्न संगठनों के द्वारा सामूहिक रूप से गायों को चारा, गुड और केले का आहार दिया गया। महाराज अग्रसेन द्वारा गाय को माता और पूज्य मानने की परम्परा का अनुसरण करते हुए गौ पूजन का भी कार्यक्रम हुआ। गौ पूजन के इस कार्यक्रम में कई समाजजन सपरिवार सम्मिलित हुए।।
शोभायात्रा और सम्मान समारोह से होगा समापन
जन्मोत्सव का समापन सोमवार को शोभायात्रा और सम्मान समारोह के साथ होगा। प्रातः हवन, पूजन एवं ध्वजारोहण के बाद दोपहर ढाई बजे उपरला पाड़ा गांधी चौक स्थित अग्रवाल पंचायत भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो द्वारिकाधाम पर सम्पन्न होगी। अंतिम दिन सामूहिक स्नेह भोज, प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण, समाज के विशिष्टजनों का सम्मान तथा नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।