views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस की सायबर टीम और बिजयपुर थाना के संयुक्त प्रयास से नकली 500-500 के नोट तैयार करके बाजार में चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 17 सितंबर 2025 को गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ के दौरान नकली नोट बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद कर कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ अली (उम्र 27, निवासी सारोला कलां, जिला झालावाड़), आदिल खान (उम्र 27, निवासी सारोला कलां, जिला झालावाड़) और शाहनवाज (उम्र 27, निवासी तलहटी, कैथून, जिला कोटा) शामिल हैं। पृथक-पृथक स्थानों पर लगातार कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को 17 सितंबर 2025 को न्यायालय से 3 दिन का रिमांड लिया था और 20 सितंबर 2025 को पुनः 4 दिन का रिमांड हासिल किया। चित्तौड़गढ़ शहर के पावटा चौक के आसपास रेडी-ठेले और छोटे व्यापारियों से खरीददारी कराते समय नकली ₹500-₹500 के नोट पास कराए गए। कई बुजुर्ग तथा अल्पशिक्षित विक्रेताओं के पास नकली नोट बरामद हुए।
आरोपियों के किरायाशुदा कमरे (सारोला कलां, झालावाड़) से रंगीन प्रिंटर, विशेष प्रकार का पेपर, इंक, केमिकल, हरी टेप, लकड़ी का स्क्रीन-फेम (वाटरमार्क/स्क्रीन बनाने के उपकरण) सहित नकली नोट तैयार करने की अन्य सामग्रियां मिलीं। आरोपियों द्वारा उपयोग की जा रही मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट भी पाई गई, जिससे उनकी पहचान छुपाने की कोशिश की जा रही थी।
गिरोह ने घर-गृहस्थी की आड लेकर अलग-अलग मोहल्लों में कमरे किराये पर लेकर वहां नोट छापे और मकान मालिकों को ऑन-लाइन कंप्यूटर का काम बताकर विश्वास में लिया, जिससे गतिविधि पकड़ में न आए।
थानाधिकारी बिजयपुर प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया, “आरोपियों ने सोशल मीडिया तथा चैट-जीपीटी जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर नकली नोट बनाने की तकनीक और सामग्री के बारे में जानकारी जुटाई। अमेज़न और विदेशी स्रोतों से आवश्यक उपकरण मंगवाकर नोट प्रिंट किए गए। इसका नेटवर्क और आर्थिक-स्रोत स्पष्ट करने के लिए पूछताछ जारी है।” गिरफ्तारियों के साथ मिली सामग्री की फोरेंसिक जाँच और नोटों पर प्रिंटिंग की तकनीक की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने कहा कि नकली नोट किन-किन मामलों में शहर में निकले, उसकी शिनाख्त एवं खरीदारों/दुकानदारों से सूचना जुटाकर आगे की कार्रवाइयां की जाएंगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास संदिग्ध नोट मिले या किसी ने नकली नोट देकर खरीदारी की बात बताई हो तो तत्काल नज़दीकी थाना या चित्तौड़गढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच लगातार तेज गति से जारी है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।