views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे की बिनोता पहाड़ी स्थित मां अंबे माता मंदिर पर नवरात्रि घट स्थापना कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा भाव से आयोजित किया गया। इस दौरान बिनोता राजपरिवार के सदस्य रावत महावीर सिंह शक्तावत ने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मां अंबे का विशेष श्रृंगार किया।
ऋतु राज सिंह शक्तावत ने बताया कि मां अंबे रानी की पोषक से श्रृंगार कर घट स्थापना की गई। साथ ही पहाड़ी पर आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव के लिए 5100 रुपये सहयोग राशि भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल परिवार ने राजपरिवार का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में नाहर सिंह माता मंदिर, खाकलदेव मंदिर, मामा देव, पिपलाज माता, ढाबा माता, रेबारी बावजी, जोयडा बावजी, कालिका माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता तथा भारद्वाज परिवार की फूलवंती सती माता मंदिर पर भी नवरात्रि पूजन अर्चना की गई और अखंड दीपक प्रज्वलित कर घट स्थापना की गई।