views
सीधा सवाल। बिनोता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लसडावन में 24 सितंबर बुधवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वंदेमातरम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश जैन लसडावन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति नीमच के आर्थिक सहयोग व जिला अंधत्व निवारण समिति चित्तौड़गढ़ की प्रशासनिक अनुमति एवं वंदेमातरम फाउंडेशन,लसडावन के सौजन्य से विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन बुधवार 24-09-2025 को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया जा रहा है।
वंदेमातरम फाउंडेशन के भावेश बम्ब राहुल टांक ने बताया कि इस निःशुल्क शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर,चश्मे,कालापानी, मोतियाबिंद,नासुर,पर्दे की बीमारी आदि की जांच निःशुल्क की जाएगी।जांच के पश्चात रोगियों को निःशुल्क दवाइयां, पास की नजर वालो को निःशुल्क चश्मे,मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य मरीजों मरीजों को चिन्हित किया जाएगा।
वंदेमातरम फाउंडेशन के मनीष रेगर जगदीश सालवी ने बताया कि परीक्षण पश्चात मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य चयनित मरीजों को ऑपरेशन हेतु गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नीमच में निर्धारित दिनांक पर निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे।जिसमें निःशुल्क बस की व्यवस्था भी गोमाबाई नेत्रालय द्वारा रहेगी। शिविर में मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां,चश्में भी निःशुल्क प्रदान दिए जाएंगे।