views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आगामी नवरात्रि महापर्व को देखते हुए बजरंग दल ने गरबा कार्यक्रमों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रांत से प्राप्त निर्देशों के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ वर्षों से 'लव जिहाद' के माध्यम से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई है। संगठन ने प्रशासन और गरबा आयोजकों से कई बिंदुओं पर सख्ती बरतने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि गरबा स्थलों पर गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह निषेध हो, पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रवेश से पहले सभी को तिलक लगाना, कलावा बांधना और गोमूत्र व गंगाजल का छिड़काव करना अनिवार्य हो। अश्लील फिल्मी गानों पर प्रतिबंध लगाया जाए। आयोजनकर्ताओं की जिम्मेदारी हिंदू समुदाय के ही हाथों में रहे। विवादित कलाकारों या गैर-हिंदू अतिथि सेलिब्रिटी को आमंत्रित न किया जाए। माँ की आराधना और आरती प्रत्येक आयोजन में अनिवार्य रूप से हो। आयोजन स्थल के आसपास मांस, मदिरा और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री या सेवन पर रोक हो। इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक मनोज साहू, नगर संयोजक पंकज जीनगर, गोपाल छिपा, दिलीप जोशी, दीपक वर्मा, दीपक गंगवाल और हीरालाल भोई मौजूद रहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने आश्वासन दिया कि पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।