views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड सस्तरीय दो दिवसीय शिविर का आयोजन डूंगला में खाकल बावजी देवरा के पास महावीर भवन में आयोजित किया गया। ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ.बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ डूंगला व भामाशाह समाजसेवी गजेंद्र तातेड द्वारा आयुर्वेद के आदि प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करते हुए पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया । डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में कुल 415 ग्रामीणों का निशुल्क जांच व उपचार किया गया । जिसमें स्वर्ण प्राशन 79 ,जांच 113( ब्लड शुगर ,हीमोग्लोबिन व अन्य जांच) , अग्निकर्म 12 जलोका 10 , रक्तमोक्षण 15 ,कपिंग थेरेपी 75 ,फायर कपिंग 300 ,वेक्यूम थेरेपी 158 ,एक्यूप्रेशर 93 के साथ क्वाथ वितरण किया गया। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगभग 4000 ग्रामीण जनता को काढा बनाकर वितरित किया गया। आयुर्वेद औषधि प्रदर्शन में लगभग 51 औषधीय का किया गया। शिविर में आये ग्रामीणवासियों को इसकी जानकारी गुणधर्म व अपने आसपास औषधीय को उपयोग करने के महत्व को बताया गया । इस मौके पर विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर ज्ञान संबोधन परिचर्चा भी हुई । शिविर के समापन समारोह में कनकमल दक मंत्री ओसवाल संघ डूंगला, धर्मचंद उपाध्यक्ष सुरेश पितलिया अध्यक्ष, चातुर्मास समिति डूंगला के रमेश कुमार मेहता मंत्री के साथ चातुर्मास समिति डूंगला ने शिविर में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को उपरना पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । शिविर के अंत मे भामाशाह गजेंद्र तातेड( कपड़ा वाले) डूंगला का डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ ने साफा उपरना पहनाकर गणेश प्रतिमा भेट करते हुए सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर टीम में ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. बनवारी लाल शर्मा, डॉ मुकेश कुमार शर्मा डॉ. मधु लता मीणा, डॉ लक्ष्मी बेरवा ,नर्स मीनाक्षी पूबिँया, अनुराधा मेघवाल, भारती शर्मा , रेखा कुमावत, धर्मेद्र कुमार, धीरज गोस्वामी, भेरुलाल गुर्जर, रामेश्वर लाल , शराफत मंसूरी, परिचारक हीरालाल डॉ. उमेश गॉड, भगवती लाल, आशा जाट ,करुणा पुष्करणा ,दिव्या खंडेलवाल ,सोमेश्वर शर्मा, दिनेश जाट ,महिपाल सिंह व ओम शिव संस्थान के अध्यनरत चिकित्सा छात्र भी उपस्थित रहे।।