views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। सनातन धर्म की ज्योत को आगे बढाते हुए चिकारड़ा के वाशिन्दों ने भक्ति की नई ज्योति की अलख को कायम रखते हुए 23 सितंबर 2025 को प्रातः सांवलिया जी चौराहा बगीचे में श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के चमत्कारी रूप को विधि विधान यज्ञ हवन पूजा अर्चना मंत्रोचार के साथ बिराजित किया गया। ग्रामीणों ने स्थापना के साथ ही हनुमाजी को चमत्कारी बालाजी का नाम दिया। हैं। गांव के सभी ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ युवक युवतियों बालक बालिकाओ में हर्ष की लहर दिखाई दी। वही ग्रामीणों ने बताया कि असीम शक्ति वाली मूर्ति की स्थापना की गई है। यह न केवल एक मूर्ति है, बल्कि भक्ति का प्रतीक है । एक ऐसा प्रहरी जो यात्रियों की रक्षा करेगा, भय को दूर भगाएगा और हर आने-जाने वाले को श्री राम का स्मरण कराएगा। जैसे सूर्य की पहली किरण ने इस पावन कार्य को आशीष दिया, वैसे ही बालाजी की यह प्रतिमा गांव की हर गली-नुक्कड़ को राम-भक्ति की रोशनी से जगमगा देगी। इस मूर्ति की स्थापना के साथ ही शाम 6:00 ईसी स्थान पर रामचरित मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा आने वाले दिनों में प्रातः और शाम हनुमान भक्ति के भजन के साथ सुंदरकांड पाठ का माइक द्वारा श्रवण करवाया जाने का विधिवत रूप से विचार किया जा रहा है। इस मौके पर नानालाल सुथार ,मंदनलाल खंडेलवाल, दिनेश अग्रवाल, लक्ष्मी लाल लोहार ,भेरूलाल भोपाजी गायरी, अम्बालाल लोहार , मनीष सोनी , विनोद सोनी , उदयलाल गायरी मिट्ठूलाल खटीक ,ओम प्रकाश खंडेलवाल के साथ सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।