views
विधायक कृपलानी ने मोली बंधन खोलकर किया राष्ट्रीय दशहरा मेले का विधिवत शुभारम्भ
मेले के प्रथम दिन स्कूली बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का मोहा मन
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित 11 दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला का शुभारम्भ सोमवार को सांय 7.30 बजे मेला आयोजन समिति के संरक्षक, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मोली बंधन खोलकर किया। इस दौरान विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष पारस पारख आदि मौजूद रहे। आरम्भ में नगर परिषद प्रशासक एवं एसडीएम विकास पंचोली तथा आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर महामंत्री विरेश चपलोत, चंद्रमोहन गुप्ता, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रदीप मोदी, भाजपा नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, नगर उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, गोपाल पंचौली, जगदीश माली, नरेश आमेटा, लक्की आहूजा, कुलदीप सिंह राठौड़, मंत्री ओमप्रकाश नाथ, शिवदयाल कुमावत, धर्मपाल जाट, कैलाश सेन, आशीष बोड़ाना, रतन वैष्णव, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, अजय नागदा, रामनिवास जाट, कमलेश शर्मा, नरेंद्र सिंह, शम्भू सिंह पंवार, पूरनमल पुरबिया, अनिल आंजना, दीपक साहू, मयंक मराठा, अनिल कुमावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
इससे पूर्व नवरात्री के पावन अवसर पर दशहरा मेला प्रांगण में अशोक वाटिका स्थित श्री महादेव मंदिर पर सोमवार को प्रात: 10 बजे नगर परिषद प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने सपत्निक विधि विधान से पूजा अर्चना कर नवरात्रि घट स्थापना की। इस अवसर पर नगर परिषद के रामगोपाल सेन, सुरेश धोबी, रामेश्वर लाल मीणा, गणेश प्रजापत, पर्वत सिंह, तेजप्रकाश, भरत माली आदि सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की तथा महाआरती कर मेले की सफलता के लिए मनोरथ किया।
रामलीला मंच पर पूजा अर्चना के साथ हुआ श्री रामलीला का मंचन आरम्भ
राष्ट्रीय दशहरा मेला के विधिवत शुभारम्भ के साथ ही पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री रामलीला मंच पर श्री राम चरित मानस ग्रंथ की पूजा अर्चना कर श्री रामलीला के मंचन को आरम्भ करवाया। इस अवसर पर श्री बजरंग मंडल नागौर के संचालक ने अतिथियों के द्वारा प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर श्री रामलीला मंचन आरम्भ करवाया।
श्री रामलीला मंच प्रभारी रामेश्वरलाल मीणा ने बताया कि श्री बजरंग मंडल नागौर के कलाकारों के द्वारा प्रथम दिन के मंचन में नारद जी जगत पिता ब्रह्मा संवाद हुआ, नारद जी के मोह को भगवान विष्णु जी ने दूर किया और ब्रज मोहनी से भगवान श्री विष्णु ने स्वयंवर कर नारद जी को शिव जी की भक्ति प्रदान की।
मीणा ने बताया कि 24 सितम्बर, बुधवार को श्री रामलीला मंच पर रावण अत्याचार, पृथ्वी पुकार, श्री राम जन्म एवं ताड़का वध आदि प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला के संगीतमय मंचन के लिए फिल्म जगत के जाने माने संगीतकार सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक एवं रामानंद सागर के रामायण एवं श्रीकृष्णा धारावाहिक में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सतीश देहरा के द्वारा संगीतमय चौपाइयों का गायन किया जा रहा है।
मीरा रंगमंच पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत
राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रांगण पर मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए मीरा रंगमंच पर 22 सितम्बर, सोमवार को मेले के प्रथम दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आरम्भ हो गई। नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि मीरा रंगमंच पर आयोजित होने वाले 11 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रथम दिन स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई।
कमिश्नर खटूमरा ने बताया कि मीरा रंगमंच आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्वलित कर किया। यहां नगर परिषद परिवार की ओर से अतिथियों का उपरना एवं मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पगड़ी धारण करवाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक कृपलानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, चित्तौडग़ढ़ भाजपा नगर अध्यक्ष सागर सोनी सहित अतिथियों ने दर्शक दीर्घा में बैठकर स्कूली बच्चों दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
आयुक्त ने बताया कि मेले के प्रथम दिन ही बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे मेलार्थियों के हुजुम ने मेला आयोजन की भव्यता को दर्शाया। उन्होने बताया कि 24 सितम्बर, बुधवार को मीरा रंगमंच पर संघ गंगा के 3 भागीरथ, नागपुर (द्वि अंकी हिन्दी नाटक) का मंचन किया जाएगा।
जीएसटी बचत उत्सव में पीएम मोदी ने दी देश को सौगात- विधायक कृपलानी
राष्ट्रीय दशहरा मेला के शुभारंभ अवसर पर मेला संरक्षक एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए नवरात्रि के एक दिन पूर्व जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई सौगातों से अवगत करवाया। कृपलानी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को राहत देते हुए जीएसटी की स्लैब में परिवर्तन किया है, जिससे आमजन के दैनिक जीवनोपयोगी जरूरतों के सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे। कृपलानी ने मेला आयोजन को लेकर भी आमजन से जानकारी साझा की, उन्होंने इस बार आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों एवं नवाचारों से आमजन को अवगत करवाया।
मेला व्यापारियों ने किया विधायक कृपलानी का जगह-जगह स्वागत
राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले व्यापारियों एवं दुकानदारों ने सोमवार को मेला शुभारंभ के पश्चात मेला संरक्षक एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा उपरना ओढाकर व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर दुकानदारों ने मेले में इस बार विधायक कृपलानी के निर्देश पर दुकानों के आवंटन में अपनाई गई पारदर्शिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।