1680
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा नगर में स्थित सोनल माध्यमिक विद्यालय में नवरात्रि प्रारंभ के प्रथम दिन सभी शिक्षक साथियों के सहयोग से मां सोनल सहित पांडाल को सजाया तथा इसके उपरांत बच्चों द्वारा मां नवरूपो का आरती हुई तथा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। शिक्षक साथियों ने बच्चों इस हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा गरबा नृत्य के उपरांत निर्णय समिति द्वारा घोषित श्रैष्ठ प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गये। उक्त जानकारी संस्था प्रधान प्रकाश चारण द्वारा दी गई।