views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राजस्थान वाणिज्य कर विभाग ने जीएसटी दर कटौती जागरूकता रैली का आयोजन किया, जो निम्बाहेड़ा के कर भवन से प्रारंभ हुई और मुख्य बाजार होते हुए नेहरू गार्डन मालगोदाम रोड तक पहुंची
इस दौरान विधायक श्रीचंद कृपलानी ने व्यापारियों से सीधे संवाद किया और जीएसटी दर कटौती से कारोबार में होने वाले लाभ और आर्थिक सुधार पर चर्चा की।
व्यापारी वर्ग ने बताया कि दर कटौती से उन्हें व्यापार में राहत मिली है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जीएसटी सुधारों के कदमों के लिए आभार व्यक्त किया।
रैली में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा,राज्य कर विभाग के उपायुक्त जयप्रकाश भारद्वाज और सहायक आयुक्त लतीफ खान के साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग और क्षेत्रीय कर सलाहकार भी शामिल हुए।
विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि जीएसटी दर कटौती से बाजार और उपभोक्ता दोनों को लाभ हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इस सुधार के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।