views
ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को गाँव-गाँव एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर आमजन को तत्काल राहत प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनजाति क्षेत्रीय विकास, श्रम, उद्योग, शिक्षा, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, आयोजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय, ऊर्जा, सहकारिता, रसद, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, राजस्व, पशुपालन, कृषि, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा विभिन्न सेवाएँ एवं योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग से कुसुम ए, बी एवं सी योजना की प्रगति की, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़को मरम्मत की स्थिति एवं विभिन्न विभागों से बजट घोषणाओं के कार्यों एवं फ्लैगशिप योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने और संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश भी प्रदान किए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।