views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात प्रबन्धन को ध्यान में रखते हुए श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा 23 सितम्बर से सशुल्क वाहन पार्किंग सुविधा प्रारम्भ की गई है। मण्डफिया स्थित मीरा सर्किल पार्किंग, मेला ग्राउण्ड पार्किंग, गोकुल विश्रान्ति गृह के पास की पार्किंग सहित अन्य निर्धारित स्थलों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
मन्दिर मण्डल की मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने बताया कि न्यूनतम छह घंटे हेतु दुपहिया वाहनों का शुल्क दस रुपये, तिपहिया एवं चौपहिया वाहनों का बीस रुपये, मिनी बस अथवा अन्य वाहनों का पचास रुपये तथा बस एवं बड़े वाहनों का शुल्क एक सौ रुपये निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त समय की पार्किंग हेतु अलग-अलग दरें भी लागू की गई हैं। संवेदक द्वारा प्रत्येक पार्किंग स्थल एवं मुख्य स्थानों पर पार्किंग शुल्क संबंधी सूचना बोर्ड स्थापित किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मन्दिर मण्डल ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और मन्दिर व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।