1722
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे की ग्राम पंचायत में बुधवार को राम मीणा ने ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाजपा पश्चिम मंडल प्रतिनिधि शौकीन चपलोत, ग्राम पंचायत प्रशासक ईश्वर लाल मीणा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पुखराज चपलोत, जनपद सदस्य प्रकाश अन्यावदा, अनिल शर्मा, गोपाल तिवारी, नरेंद्र प्रजापत, ऋतिक सोनी, प्रकाश मुनेत, धनराज कुमावत, ऋतुराज सिंह शक्तावत, मिथुन माली, मिट्ठूलाल जाजपुरा, रानी आचार्य, हीरा लाल आचार्य, शंकर सोनी, धनराज गायरी सहित वार्ड पंचों ने उपरना पहनाकर उनका स्वागत किया।
ग्राम पंचायत के महेश जटिया, कमलेंद्र सिंह राठौड़ और रामचंद्र डांगी ने नवपदस्थ अधिकारी को पंचायत की गतिविधियों और कार्यों की जानकारी दी।