views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक चेतना अभियान 2025 के तहत उड़ान-2.0 कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से सक्षम बच्चों के बीच आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताएं 10 सितंबर को श्री सांवलिया जी बहुउद्देश्यीय विकलांग सेवा संस्थान में सम्पन्न हुई थीं। इसके अंतर्गत कबड्डी, कैरम, गोला फेंक और बॉसी बॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को 25 सितंबर को सम्मान समारोह में नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सम्मान समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार गोयल, अधिवक्ता भारती गहलोत एवं अधिवक्ता संदीप सेठिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचिव गोयल ने विजेता छात्र-छात्राओं को संभागीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।