views
सीधा सवाल। डूंगला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (माय भारत) तथा मेरा युवा भारत से समृद्ध मदर टेरेसा महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए मदर टेरेसा महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता सामर ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिकारड़ा के साथ कस्तूरबा गाँधी बालिका हॉस्टल, डूंगला में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन लाल किर ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी एवं मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए।
कस्तूरबा गाँधी बालिका हॉस्टल डूंगला में मंडल अध्यक्ष श्वेता सामर एवं वार्डपंच भागवंती राठौर की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई। इस अवसर पर वार्डन गुणबाला गेहलोत ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को धनकिया नामक स्थान पर हुआ था, जो जयपुर-अजमेर रेलवे लाइन के पास [राजस्थान] में स्थित है। उनके पिता का नाम भगवती प्रसाद उपाध्याय तथा माता का नाम रामप्यारी था, जो धार्मिक प्रवृत्ति की थीं। उनका पैतृक गाँव नगला चंद्रभान (फरह, मथुरा, उत्तर प्रदेश) था।
इस अवसर पर श्वेता सामर ने माय भारत की जानकारी दी तथा छात्राओं द्वारा माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) क्विज में भाग लिया। कार्यक्रम में वार्डन चंचल सुखवाल, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।