views
सीधा सवाल। बेगूं। 23 वी ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय (11 वर्ष) क्रीडा प्रतियोगिता सत्र 2025 26 का समापन गुरुवार को हुआ। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आकोडिया, बेगूं में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में दौलतपुरा क्लस्टर ने चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकुमार तोलंबिया पीईईओ गोपालपुरा एवं अध्यक्षता गणपत लाल मीणा पीईईओ इटावा ने की। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक भेरुलाल लक्षकार एवं पर्यवेक्षक चंद्रकला चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रतियोगिता को लेकर आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान वीरेंद्र जी पूनिया एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा शानदार व्यवस्थाएं की गई। खो - खो छात्र एवं छात्रा वर्ग में राउप्रावि हरिपुरा(दौलतपुरा) ने बाजी मारी। कबड्डी छात्र वर्ग में राउप्रावि कुलाटिया (चैची) एवं छात्रा वर्ग में राप्रावि अनोपपूरा (दौलतपुरा) विजेता, जिम्नास्टिक छात्र वर्ग में मनकेश्वर (दौलतपुरा) विजेता एवं छात्रा वर्ग में राप्रावि भगवानपुरा (दौलतपुरा) विजेता, एथलेटिक्स में छात्र वर्ग 50 मी गोविंद भील राप्रावि गंदेलिया एवं छात्रा में हेमलता राउप्रावि आनंदपुरा विजेता,100 मी छात्र मे गोविंद भील राप्रावि गंदेलिया एवं छात्रा में जिया धाकड़ राउप्रावि हरिपुरा विजेता, लंबी कूद छात्र में गोविंद भील राप्रावि गंदेलिया एवं छात्रा में जिया धाकड़ राउप्रावि हरिपुरा विजेता, 4 *100 रिले रेस में राउप्रावि कुलाटिया छात्रा में राउप्रावि हरिपुरा विजेता रही। इसी प्रकार उपविजेता टीमों में छात्र वर्ग कबड्डी में राउप्रावि जोधपुरिया (गोपालपुरा)उपविजेता, छात्रा वर्ग कबड्डी में राउप्रावि देवलछ (खैरपुरा)उपविजेता, छात्र वर्ग खो खो राउप्रावि चोसला(मोतीपुरा) उपविजेता, छात्रा वर्ग खोखो में राउप्रावि चोसला (मोतीपुरा) उपविजेता, छात्र वर्ग जिम्नास्टिक में राउप्रावि श्री नगर (शादी) उपविजेता, छात्रा वर्ग जिम्नास्टिक में राप्रावि खाल्दा (चैची), एथलेटिक्स 50 मीटर छात्र में सचिन वैष्णव राउमावि मंडावरी एवं छात्रा में कोमल एमजीजीएस इटावा ,100 मीटर छात्र में महेंद्र भील राउप्रावि कुलाटिया एवं छात्रा में कोमल एमजीजीएस इटावा, लंबी कूद छात्र में रविराज राउप्रावि आकोड़िया एवं छात्रा में कोमल गुर्जर एमजीजीएस इटावा उपविजेता, 4*100 रिले रेस छात्र में राउप्रावि जोधपुरिया एवं छात्रा में राउप्रावि चौसला उपविजेता रहे। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।