views
सीधा सवाल। बेगूं। नगर के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रबल कार्यक्रम के तहत गतिविधियां करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर भाग लिया। जानकारी के अनुसार बेगूं नगर के पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को प्रबल कार्यक्रम गतिविधि करवाई गई, जिसमें बेगूं ब्लॉक से रा.उ.मा.वि. के एक छात्र व एक छात्रा को भाग लेना आवश्यक था। इस प्रकार कुल 44 विद्यालयों के 88 विद्यार्थियों को गतिविधि में भाग लेना था, जिसमें 34 विद्यालयों के 53 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बताया गया कि रा.उ.मा.वि. शादी के प्रधानाचार्य नंदकिशोर धाकड़, व्याख्याता म. गा.रा.वि. चैची शंभूलाल धाकड़, व्याख्याता पीएम श्री रा.बा.उ.मा.वि. चेष्टा कुमारी, व्याख्याता रा.उ.मा.वि. शादी सरिता कुमावत निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। प्रबल कार्यक्रम में निर्णायकों द्वारा ब्लॉक स्तर पर छात्र वर्ग में प्रथम बनवारी लाल ढोली म.गा.रा.वि. बेगूं व द्वितीय अर्पित चौबे मॉडल स्कूल और ब्लॉक स्तर पर छात्रा वर्ग में प्रथम प्रहा वैष्णव, द्वितीय सोनाक्षी जोशी मॉडल स्कूल रहे। इस दौरान संस्था प्रधान रा.बा.उ.मा.वि. अरुण कुमार व्यास, व्याख्याता जसराम मीणा, सीबीओ ऑफिस से जोधराज गुर्जर, दीपक चौधरी सहित अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।