1449
views
views
सीधा सवाल। कपासन। हथियाना ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम वासियों और युवा मंडल के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर चामुण्डा माता मन्दिर परिसर में गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा हैं। हथियाना निवासी भैरू लाल सेन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर चामुंडा माता मंदिर परिसर में गरबा डांडिया का खेल बड़ी धूमधाम से खेला जा रहा हैं। गांव की महिलाएं बालिकाएं नव युवक भी अपनी बारी बारी से गरबा डांडिया का खेल खेलते हैं। नौ दिन चलने वाले नवरात्रि की अवसर पर गरबा डांडिया को देखने के लिए पूरे गांव के महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में आनंद ले रहे हैं। गरबा डांडिया 9:00 बजे शुरू होती हैं। जो 12: से 1 बजे तक गरबा डांडिया चलती जाती हैं।